शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करेगी।
सीएम सुक्खू ने रविवार को इसे लेकर बिलासपुर जिले के कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है।
बैठक में मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के लिए सरकार ने स्थान का चयन कर लिया है। कलहूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने सभी नेताओं को कार्यक्रम की तैयारियां करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस सरकार का 11 दिसंबर 2024 को दो साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। सरकार ने पहले साल का जश्न कांगड़ा जिला के धर्मशाला में मनाया था । इस बार दूसरे साल का जश्न बिलासपुर में होगा। सरकार ने कार्यक्रम के लिए 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
+ There are no comments
Add yours