शिमला, सुरेंद्र राणा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों का भंडा फोड़ हो गया है और पूरे देश को पता लग गया कि हिमाचल में सत्ता प्राप्त करने के लिए किस तरह कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की गरीब व आम जनता को ठगा। उन्होनें कहा कि झूठी गारंटियों का पहाड़ खड़ा करके लोगों से वोट प्राप्त किए और अब वो झूठी गारंटियां एक-एक करके धराशायी हो रही है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को, मुख्यमंत्री को, यहां तक कि राहुल गांधी को, सोनिया गांधी को नसीहत दे डाली कि उतनी ही झूठी गारंटियां दो, जितनी पूरी की जा सके और उन्होनें तो यहां तक कह दिया कि कर्नाटक सरकार का बेड़ा गर्क हो गया है और अब और सरकारों का बेड़ा गर्क न करें।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जिस तरह से ठगा गया, न भूतो न भविष्यति ने पहले कभी ऐसा हुआ और न कभी भविष्य में ऐसा होगा।
उन्होनें कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सभी मंत्रीगण ने ऐसे गिरगिट की तरह रंग बदले कि गारंटियां तो कहां पूरी करनी थी, खटाखट टैक्स लगाना शुरू कर दिया। बिजली पर टैक्स, पानी पर टैक्स, डिपु से मिलने वाले राशन पर टैक्स, डीजल पर टैक्स, स्टाम्प डयूटी पर टैक्स, इन्होनंे किसी को नहीं छोड़ा।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि 22 महीने की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। हर रोज नई बातें करते हैं, आज हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि जिन विषयों को लेकर, जिन गारंटियों को लेकर, जिन झूठे वायदों को लेकर आप सत्ता में आए थे, उनका क्या हुआ ? आज केवल दोषारोपण करके अपना गुजारा कर रहे हैं परन्तु कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने हिमाचल प्रदेश के सभी नेताओं को अच्छी सीख दी है और अब जनता को इनका हिसाब-किताब बराबर करना है।
+ There are no comments
Add yours