हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में सरकार चलाना अब कांग्रेस के बस के बाहर है।
समीरपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में झूठे वादों के दम पर सत्ता हासिल करने की कांग्रेस की कला की कलई खुल गई है। झूठ और फरेब ही कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने की कला अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ रही है। हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों में झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने की आदत से कांग्रेस की देशभर में फजीहत हो रही है।
कांग्रेस की ओर से बगैर बजट के प्रावधान के बड़ी-बड़ी घोषणाओं की आदत की पोल तो अब इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ही खोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे न मिले तो विकास कार्य ठप हैं। केंद्र की मदद से तो प्रदेश का विकास हो रहा है लेकिन राज्य सरकार न तो कोई नया प्रोजेक्ट ला पा रही है और न ही पुराना कुछ रिपेयर करा पा रही है। प्रदेश में बाकी विधानसभा क्षेत्र तो दूर की बात है, मुख्यमंत्री सुक्खू के अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में सड़कें खस्ताहाल हैं। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, मगर कांग्रेस शुरू से ही इसे लेकर राजनीति करती आई है। यह प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो लेकिन किसी न किसी तरह कांग्रेस सरकार समय समय पर इसमें अड़ंगा लगाती रहती है।
+ There are no comments
Add yours