सोलन: नालागढ़ के खेड़ा में स्क्रैप कारोबारी की गाड़ी पर हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। बद्दी पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले की जांच कर मामले को सुलझा दिया है। पुलिस जांच में साफ हुआ है कि स्क्रैप कारोबारी राम किशन निवासी मलपुर ने साजिश के तहत खुद पर ही फायरिंग करवाने के लिए झूठे गोलीकांड का खेल रचा था। इसके लिए राम किशन ने कुछ स्थानीय युवाओं को हायर किया था ताकि गोलीकांड करवाकर पुलिस सिक्योरिटी व अन्य स्वार्थ के लिए संसाधनों का दुरुपयोग सके।
यह खुलासा शनिवार को एसपी इल्मा अफरोज ने किया। एसपी बदी ने कहा कि यह पूरा गोलीकांड झूठा है। इसे साजिश के तहत करवाया गया है जिसमें राम किशन को दोषी पाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक इकबाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है और एक हथियार भी बरामद किया है।
बता दे कि बीते 26 अक्टूबर को स्क्रैप कारोबारी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर पांच राउंड फायर का मामला सामने आया था। आरोपी राम किशन बद्दी से रोपड़ के लिए निकला था। इस दौरान राम किशन खेड़ा से डाडी कनिया के समीप सुनसान रास्ते पर पहुंचा तो एक नकाबपोश ने एक के बाद एक राउंड फायर किए। जिसके बाद खुद राम किशन ने नालागढ़ पुलिस स्टेशन में खुद पर फायरिंग की सूचना दी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।