चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में पंजाब में नशे के सौदागरों और गैंगस्टरों का बोलबाला है। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन कई युवा नशे के कारण मर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को हाशिए पर धकेलने वाली इस पार्टी ने राज्य को नशे की दलदल में धकेल दिया है, साथ ही राज्य में गैंगस्टरों का राज स्थापित हो गया है। श्री खन्ना ने कहा कि इस समय सरकार से ज्यादा चर्चा में गैंगस्टर हैं।
खन्ना ने कहा कि आये दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। युवाओं की अंधाधुंध हत्याएं हो रही हैं. पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि ”रोम जल रहा है और नीग्रो बांसुरी बजा रहा है” वाली कहावत इस समय पंजाब में लागू हो रही है, क्योंकि सरकार अपने गुणगान गाने में व्यस्त है और दूसरी तरफ जवानी बर्बाद हो रही है।
उन्होंने कहा कि नशे से सबसे ज्यादा मौतें आप सरकार के कार्यकाल में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में पंजाब के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री पंजाब में उन युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में विफल रहे हैं। पंजाब में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री व विधायक इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours