गजब मामला: विदेश गया था उम्मीदवार, पंजाब में जीत गया पंचायत चुनाव, वापस लौटा तो बन गया था सरपंच

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव संपन्न हुए। कई पंचायतों में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। फिरोजपुर के गांव कोठे किली में सरपंच चुनाव जीती मां ने बेटे महज 24 वोटों से हराया। वहीं संगरूर जिले के गांव तोलावाल में सरपंच प्रत्याशी एक वोट के अंतर से चुनाव जीता है।

अब जो मामला सामना आया है वह इन सभी से परे हैं। पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव खानपुर में सरपंच चुनाव के नतीजे ने हर किसी को चौंका दिया है। सरपंच चुनाव जीतने वाला प्रत्याशी बलजिंदर सिंह मतदान के दिन अपने गांव में ही नहीं थे। यहां तक कि परिवार ने भी उन्हें वोट नहीं डाला। क्योंकि उनका परिवार भी उनके साथ विदेश चला गया था। गांव के नए सरपंच बलजिंदर सिंह विदेश से लौटे तो वे गांव के नए सरपंच बन चुके थे।

पंजाब शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी सुपरिंटेंडेंट बलजिंदर सिंह पाकिस्तान के गुरुधामों में दर्शन करने गए थे और पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव खानपुर में सरपंच का चुनाव जीत गए। वह अपने परिवार के साथ 4 अक्तूबर से पाकिस्तान के गुरुधामों की यात्रा पर निकले थे।

139 वोटों से जीते चुनाव

उन्होंने गांव खानपुर जिला फतेहगढ़ साहिब के सरपंच पद के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सतनाम सिंह को 139 वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया। बलजिंदर सिंह शिक्षा बोर्ड में गुरमति विचार सभा के अध्यक्ष और सेक्टर 66 मोहाली में गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष भी रहे हैं। गांव खानपुर के ग्रामीणों के बहुमत से निर्णय लिया था कि बलजिंदर सिंह को सरपंच का चुनाव लड़ना चाहिए लेकिन उनकी पत्नी और बड़े भाई जोशा सिंह का पहले से ही पाकिस्तान में गुरुधामों का दौरा करने का कार्यक्रम था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours