सीएम सुक्खू ने पत्नी संग ओकओवर में किया कंजक पूजन, बच्चियों से पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

शिमला, सुरेंद्र राणा: शारदीय नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकारी निवास ओकओवर में कंजक पूजन किया। मुख्यंमंत्री ने छोटा शिमला स्कूलों की बच्चियों को घर बुलाकर हलवा और पूरी परोसा। इस दौरान बच्चियों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछकर अपने स्कूल अनुभवों को भी मुख्यमंत्री ने साझा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी और देहरा से कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर भी मौजूद रहीं। कमलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी बच्चियों को चुनरी भी पहनाई। मुख्यमंत्री सुक्खू स्वयं भी छोटा शिमला स्कूल से पढ़े हैं।

मुख्यमंत्री ने बच्चियों से प्रदेश और देश की राजधानी का नाम पूछा। सभी ने इसका सही जवाब दिया। शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का नाम भी बच्चियों ने बताया। हालांकि, राज्यपाल का नाम बच्चियां नहीं बता सकीं। इस दौरान बच्चियों ने सीएम से पूछा कि क्या आप बचपन में शरारती थे, आपको टीचर से डांट पड़ती थी। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे तो सभी शरारती होते हैं। हमारे समय में तो टीचर छोटे से डंडे से पिटाई भी करते थे। यह सुनकर बच्चियां खूब हंसीं।

मुख्यमंत्री का कंजक पूजन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उधर, मुख्यमंत्री ने जारी संदेश में कहा कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को महानवमी के दिन ओक ओवर में कंजक पूजन कर मां भगवती से सुख-समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की।बच्चियों से बात करना बेहद आत्मीय अनुभव रहा। उनकी मासूम चंचलता और मधुर वाणी ने दिल को छू लिया। इन देवी स्वरूप बच्चियों के चेहरों पर खिली हुई मुस्कान में मां भगवती का आशीर्वाद झलकता है। मां भगवती की कृपा से सभी का जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours