पंजाब के हलवारा के ब्लाक सुधार के गांव टूसा में सरपंच पद की महिला उम्मीदवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पंचायत चुनाव लड़ रही सुखदीप कौर को बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला को गैंग से धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
सुखदीप कौर के पति हरदीप सिंह भारतीय किसान यूनियन डकौंदा (धनेर ग्रुप) से ब्लॉक सुधार के उपाध्यक्ष हैं और किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। उनकी पत्नी सुखदीप कौर के मोबाइल नंबर पर को इंग्लैंड से +447766788036 नंबर से फोन करने वाले ने खुद को बंबीहा गैंग का बडा गैंगस्टर बताते हुए सरपंच चुनाव से पीछे हट जाने को कहा है।
थाना सुधार की पुलिस ने सुखदीप कौर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि सुखदीप कौर के खिलाफ चुनाव लड़ रही अमनदीप कौर के पति हरप्रीत सिंह टूसे के अलावा कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है। इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता सुखदीप कौर ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन हरप्रीत सिंह टूसे को फिलहाल हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, उसे एसडीएम की अदालत में पेश किया जाएगा।
शांति और सुरक्षा बहाली के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। हरप्रीत सिंह टूसे के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में दर्जन के करीब कत्ल लूटपाट इरादा कत्ल और एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आजकल जमानत पर आया हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस बात के पुख्ता सुबूत नहीं मिल पाएं हैं कि सुखदीप कौर को धमकी भरे फोन किसने करवाए हैं लेकिन हरप्रीत सिंह टूसे को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours