मोहाली, सुरेंद्र राणा:देश भर में इन दिनों नवरात्र धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। माता के अलग अलग स्वरूपों की पूजा के साथ ही रामलीला का भी। मंचन किया जा रहा है। वेव एस्टेट मोहाली में भी राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। वेव एस्टेट सेक्टर 85 मोहाली में कलाकारों ने रामलीला के दौरान यह दिखाया कि कैसे सृष्टि की रचना हुई। इसके बाद रावण के आतंक के कारण सभी देवता ब्रह्मा जी और इंद्र देव के साथ भगवान विष्णु के पास याचना करने गए। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि कैसे भारत के विभिन्न हिस्सों में रामायण को अलग-अलग भाषाओं में लिखा गया।
बच्चों ने नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे वाल्मीकि जी ने नारद मुनि की प्रेरणा से रामायण की रचना की जो सदियों से लोगों को प्रेरित करती आ रही है। इसके बाद राम जी के जन्म से लेकर उनके गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने तक के दृश्य प्रस्तुत किए गए। वेव स्टेट के निवासियों ने इस मंचन का भरपूर आनंद लिया और प्रभु भक्ति में लीन रहे।
+ There are no comments
Add yours