लोगों से पैसे लेकर रोहडू का कारोबारी गायब

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: रोहडू में एक सप्ताह से एक बड़ा कारोबारी लापता चल रहा है। कुछ दिन पहले कारोबारी ने पंजाब के एक अस्पताल से अपने बीमार होने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाली थी और शीघ्र ही लोगों के बीच आने का आश्वासन दिया था। लेकिन पिछले एक सप्ताह से कारोबारी का परिवार से भी संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी लोगों से पैसे लेता था और बदले में प्रति माह चार फीसदी ब्याज इन्हें देता रहा। पिछले तीन या चार माह से लोगों को पैसे नहीं मिले है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों ने तो 50 लाख तक भी लगाए है, जिसमें एक से 10 लाख रुपए का निवेश करने में तो महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। अब कितने करोड़ों का यह खेल है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

 

 

लोगों से पैसे लेकर रोहडू का कारोबारी गायब, हफ्ते से सुराग नहीं

By: divyahimachal Oct 8th, 2024 12:07 am

 

 

 

 

निजी संवाददाता- रोहडू

 

रोहडू में एक सप्ताह से एक बड़ा कारोबारी लापता चल रहा है। कुछ दिन पहले कारोबारी ने पंजाब के एक अस्पताल से अपने बीमार होने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाली थी और शीघ्र ही लोगों के बीच आने का आश्वासन दिया था। लेकिन पिछले एक सप्ताह से कारोबारी का परिवार से भी संपर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी लोगों से पैसे लेता था और बदले में प्रति माह चार फीसदी ब्याज इन्हें देता रहा। पिछले तीन या चार माह से लोगों को पैसे नहीं मिले है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों ने तो 50 लाख तक भी लगाए है, जिसमें एक से 10 लाख रुपए का निवेश करने में तो महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। अब कितने करोड़ों का यह खेल है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

निवेश का यह खेल कांगड़ा से लेकर किन्नौर तक फेल चुका था। रोहडू में काना सिंह झामटा ने रोहडू थाना में अपने पुत्र कारोबारी विल्सन झामटा की गुमशुमदगी की शिकायत की है। पिता का कहना है कि उनका पुत्र विल्सन झामटा मालिक झामटा इलेक्ट्रोनिक्स रोहडू सितंबर माह के बीच सप्ताह में चंडीगढ़ अपना इलाज करवाने गया था। वह डेराबस्सी में पंचकर्मा होस्पिटल में दाखिल था और वहां से छुट्टी होने के बाद आज तक घर नहीं लौटा है।

उनका रोहडू में करोड़ों का व्यापार है और हजारों लोगों से लेन-देन है। डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कारोबारी के मिलने पर ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours