केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हिमाचल के पांच प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी, सीआरएफ के तहत 293.36 करोड़ रुपए की राशि ज़ारी – विक्रमादित्य सिंह 

शिमला, सुरेंद्र राणा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश को पांच प्रोजेक्ट्स में 293.36 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 293.36 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट मिले हैं।इनमें दो हमीरपुर, एक प्रोजेक्ट शिमला और एक-एक प्रोजेक्ट कांगड़ा और मंडी को मिले हैं।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि टिक्कर-जरोले-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी की सड़क के लिए 54.87 करोड़ रुपए, जिला हमीरपुर में सुजानपुर टिहरा से संधोल के लिए 41.10 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, जिला हमीरपुर में नवगांव-बेरी सड़क के सुधारीकरण और नवीनीकरण के लिए 79.25 करोड़ मिले हैं।इसके अलावा जिला कांगड़ा में गज खड्ड पर पुल बनाने के लिए भी 86.34 करोड़ रूपए रुपए जारी किए गए हैं।

जिला मंडी के बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज मार्ग के लिए 31.80 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को कुल 293.36 करोड़ रुपए की मदद मिली है लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल का संपूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य है।लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours