शिमला, सुरेंद्र राणा: डाॅ राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हिमाचल प्रदेश ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के अन्य नेतागण हरियाणा चुनाव में खूब झूठ परोस रहे हैं। उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश में झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आने के बाद जब उनसे गारंटियां पूरी नहीं हुई, हिमाचल का खजाना खाली हो गया तो अब हरियाणा में जाकर यह कहना कि हमने सारी गारंटियां पूरी कर दी है, यह एक बहुत बड़ा धोखा देश और प्रदेश की जनता के साथ किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हरियाणा में जाकर यह कहना कि हमने 18 वर्ष की आयु से उपर की सभी बहनो को 1500 रू0 महीना दे दिया, यह कहना कि हमने लाखों नौकरियां, रोजगार दे दिया, इससे बड़ा झूठ कोई और नहीं हो सकता।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए लगातार धनराशियां उपलब्ध करवाई। आज हिमाचल प्रदेश में फोरलेन हाईवे का काम तेज गति से चल रहा है, टनल्स बनाने का काम, रेलवे का काम, ओवर ब्रिजिज बनाने का काम लगभग एक लाख करोड़ रू0 का विकासात्मक कार्य हिमाचल प्रदेश में चला है और उसके बाद हरियाणा में जाकर कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमें केन्द्र सरकार से फूटी कौड़ी नहीं मिली, इससे बड़ा और कोई झूठ नहीं हो सकता।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज जो भी काम चल रहे हैं उनकी राशि केन्द्र की मोदी सरकार से आ रही है। हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किया गया कोई भी काम हिमाचल प्रदेश के अंदर नहीं चल रहा। उन्होनें कहा कि जनता को भरमाने का काम जो कांग्रेस कर रही है वो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। देश की जनता और प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी और हिमाचल की सरकार की असलियत को अच्छी तरह समझ चुकी है।
+ There are no comments
Add yours