शिमला पुलिस का एक्शन जारी! 18 महीने में नशा तस्करी ने एक हजार से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

शिमला, सुरेंद्र राणा:बीते 18 महीने में जिला शिमला पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल एक घर से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करी से जुड़े 650 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. नशा तस्करी कर रहे बड़े तस्करों की प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है. जिला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी है. पुलिस एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रही है. हाल ही में पुलिस ने शशि नेगी के नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रोहड़ू और ठियोग में नशा तस्करी का काम कर रहा था.

संजीव गांधी ने बताया कि यह शाहीम आत्मा नाम से गैंग चल रहा था. सेब के कारोबार की आड़ में नशे का कारोबार कर रहा आरोपी शशि नेगी नशा तस्करी के लिए टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने ई-ट्रांजैक्शन और व्हाट्सएप से जुड़े कई सबूत जुटा लिए हैं. इसी गैंग से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शिमला पुलिस ने जिला के लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours