शिमला, सुरेंद्र राणा:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की भूमि को टुरिज्म के नाते विकसित करने हेतु कुछ लोगों को देने का विषय हिमाचल प्रदेश की जनता के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। भारी विरोध के बावजूद सरकार यह बात मानने के लिए तैयार नहीं है कि जो कृषि विश्वविद्यालय है वो किसानो के भविष्य के लिए और वैज्ञानिक तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। इसलिए जब बात आ चुकी है हम टुरिज्म की दृष्टि से अनेक-अनेक स्थान है जिनको विकसित कर सकते हैं तो हमें इसे छोड़ देना चाहिए। इसमें बड़ी बात यह है कि मंत्रालय के अंदर भी विरोधाभास है। कृषि मंत्री ने खुलकर इस बात का समर्थन किया कि कृषि विश्वविद्यालय की भूमि को टुरिज्म के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि यह सरकार विरोधाभासों के बीच फंसी हुई सरकार है। सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि हमको रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए उŸार प्रदेश के माॅडल को अपनाना चाहिए। अगले दिन उनके उपर दबाव आता है और दूसरे दिन मुख्य संसदीय सचिव उसके उपर अलग प्रकार का बयान देते हैं। इसी प्रकार से शिक्षा मंत्री एक बार उŸार प्रदेश के माॅडल को फाॅलो करने की बात करते हैं और थोड़ी देर बात उससे मुकर जाते हैं। यानि हम कहां प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे हैं। प्रदेश की जनता लगातार प्रदेश कांग्रेस सरकार के निर्णयों के कारण प्रभावित हो रही है। सरकार लगातार विकटिम कार्ड खेल रही है और प्रदेश की जनता के उपर बोझ के उपर बोझ बढ़ाती चली जा रही है। उन्होनंे कहा कि यह सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है।
+ There are no comments
Add yours