चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा एवं सुनील जाखड़ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के निर्देश अनुसार सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसमें दीनदयाल उपाध्याय जयंती, गांधी जयंती आदि के मद्द नज़र अलग-अलग गतिविधियांँ करवाई जा रही है। इसी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंजाब के बीजेपी कार्यालय सेक्टर 37 चंडीगढ़ में आज दिनांक 27 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का कार्यभार एकता नागपाल जी ने संभाला जो कई वर्षों से संगठन के साथ जुड़ी हुई है और प्रदेश की महिला मोर्चा भाजपा की उपाध्यक्ष हैं। इस कार्यक्रम में कवि प्रेम विज, डॉ.कृष्ण कांँत, रेखा मित्तल, सोमेश, अन्नु रानी शर्मा, शायर भट्टी, ममता कालड़ा, ऋतु धवन, डॉ.अनीश गर्ग एवं डॉ.संगीता शर्मा कुंद्रा ‘गीत’ उपस्थित रहे। कवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की।
+ There are no comments
Add yours