अमृतसर में नंबरदार की हत्या, खूनी संघर्ष में बदली स्कूली छात्रों के बीच झड़प

0 min read

अमृतसर: अमृतसर में एक पूर्व फौजी और उसके लडक़े ने मिलकर एक नंबरदार की हत्या कर दी है। दोनों ने बुजुर्ग के घर आकर उसे गोलियां मारीं।

इसके बाद से आरोपियों का पूरा परिवार फरार चल रहा है, पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि बच्चों के झगड़े के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बुजुर्ग ने उस लडक़े को डांट दिया था, जिससे वह अपने पिता को बुलाकर ले आया, इसके बाद उन्होंने गोलियां चलाईं। नंबरदार मृतक के रिश्तेदार हरजिंदर सिंह ने बताया है कि अमृतसर के कत्थूनंगल थाने के अंतर्गत सरहाला गांव में वारदात हुई है।

मृतक बुजुर्ग भगवंत सिंह नंबरदार शाम को भैंसों का दूध निकालकर आए थे। वह अभी आए ही थे कि उतनी देर में आरोपी भी दो गाडिय़ों में भरकर आए और बिना कोई बातचीत किए, उन पर गोलियां चला दीं।

मामला सिर्फ बच्चों के स्कूल की लड़ाई का था, कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी आरोपियों ने बेकसूर को मार दिया। हरजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं मृतक के भतीजे मनजिंदर सिंह ने कहा कि वह दुबई से आया है, वह नौकरी करता है और दुबई में ही रहता है। उसने कहा कि बच्चों की लड़ाई को खूनी रूप दे दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours