हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: पांवटा में व्यक्ति की मौत, उप मंडल के सभी स्कूल बंद शिमला में भी जोरदार बारिश

शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। पांवटा साहिब की अंबोया पंचायत के अटवाल गांव में खड्ड में मलबे की चपेट में आने से 70 वर्षीय रंगीलाल की मौत हो गई। क्षेत्र में जारी भारी बारिश और सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए SDM पांवटा साहिब गुंजित चीमा ने डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है।

सिरमौर के गिरिपार के आंज भोज क्षेत्र में अंबोया पुल को आंशिक क्षति के बाद 11 पंचायतों का संपर्क कट गया। सिरमौर के साथ शिमला और सोलन जिला के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेशभर में बारिश के बाद 80 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। कई इलाकों में जलभराव से किसानों को फसलों को भी नुकसान हुआ है।

इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर दोपहर 12 बजे तक 7 जिले कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। शिमला में भी सुबह 9 बजे से तेज बारिश हो रही है।

शिमला में भी बारिश के साथ साथ कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours