अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो बार जानलेवा हमले हो हो चुके हैं। इस बीच, अब कमला हैरिस के दफ्तर पर भी हमला किए जाने की खबरें सामने आई हैं। एरिजोना में अमरीकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के चुनावी दफ्तर पर कई गोलियां चली हैं। पुलिस ने बताया है कि सोमवार को आधी रात के बाद टेम्पे में सदर्न एवेन्यू और प्रीस्ट ड्राइव के पास डेमोक्रेटिक चुनावी अभियान के ऑफिस में कई गोलियों से काफी नुकसान भी पहुंचा है। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि रात के समय दफ्तर के अंदर कोई नहीं था, लेकिन यह घटना यहां काम करने वाले लोगों और आस-पास के लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले को फिलहाल प्रॉपर्टी क्राइम के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय टीवी स्टेशनों में दिखाए गए फुटेज में दफ्तर के दरवाजे और खिड़कियां में गोलियों के निशान देखे गए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल ऑफिस से इकठ्ठा किए गए सबूतों की जांच की जा रही है। वहीं क्षेत्र में कर्मचारियों और अन्य लोगों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले कुछ हफ्तों में यहां दूसरी बार गोलीबारी की घटना हुई है। इससे पहले 16 सितंबर की आधी रात के बाद ऑफिस की सामने की खिड़कियों पर पेलेट गन से गोली चलाई गई थी। अब तक दोनों घटनाओं में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours