शिमला, सुरेंद्र राणा:संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले में एक बार फिर से चिंगारी सुलग गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामाई ने संजौली मस्जिद पहुंचकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि मस्जिद वैध है या अवैध, यह कोर्ट तय करेगा। वह हाई कोर्ट में इसको लेकर PIL याचिका डालेंगे क्योंकि शिमला में और भी अवैध भवन बने हुए हैं कानून सबके लिए एक समान होता है।
मामले को बढ़ता देख संजौली मस्जिद कमेटी सामने आई है और उन्होंने पूरे मामले से किनारा करते हुए शांत माहौल को खराब करने और शोएब जामाई के ब्यान का खंडन किया है और उनके खिलाफ कारवाई की मांग की है। संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और अन्य लोगों ने कहा कि वे मस्जिद के अवैध हिस्से को ख़ुद गिराने को तैयार है इसके लिए एमसी आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा कि ये शख्स मस्जिद में आए और नमाज पढ़ी जिसके बाद ये वीडियो बनाई गई जो वायरल हो रही हैं। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल का माहौल शांतिपूर्ण हैं यहां लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं। उन्हें मालूम नही था की ये शोएब जामाई किस मंशा से यहा आए थे।
+ There are no comments
Add yours