हिमाचल सरकार का बस चले तो हवा पर भी लगा दे टैक्स : राकेश जम्वाल 

शिमला : प्रदेश की सुक्खू सरकार का बस चले तो हवा पर भी टेक्स लगा दे। भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुन्दरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि खुद क़े खर्चो पर लगाम लगाने क़े बजाए सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है. मनरेगा की दिहाड़ी पर अपने पालन पोषन करने वाले लोगों पर पानी क़े बिल लगा कर आम जनता क़े साथ अन्याय कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है।

उन्होने कहा कि पहले बिजली के बिलों में भार आम जनता की जेब पर डालने के बाद अब पीने के पानी के बिलों का बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अपने मित्रों के ऐशो आराम के लिए जनता पर एक के बाद एक वित्तीय बोझ डाल रही है और महंगाई‌ के इस‌ दौर में आम आदमी को राहत देने के बजाय उसके‌ जीवन को बद हाल करने पर तुली है।‌साथ ही 300 यूनिट फ्री देने की बात करने वाली कांग्रेसी ने जयराम सरकार द्वारा दिए जा रहे 125यूनिट भी बंद कर दिया और बिजली के रेट भी बढ़ा दिए गए।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा केंद्र सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पूर्व जयराम सरकार के माध्यम से हर घर तक नल पहुंचाया अब सुक्खू सरकार फ्री के लगाए नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी पानी के टैरिफ बेहदाशा बढ़ोतरी कर दी है और दाम इतने महंगे कर दिए है कि मानो नलकों से सरकार जनता को मिनरल वाटर सप्लाई करने जा रही हो। इससे बेरोजगारी के दौर में बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी कमाने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. सुखू सरकार आने वाले समय ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता में इतना रोष है कि सरकार बनने के पहले साल से ही सड़को पर उत्तर कर विरोध करते नजर आ रहें है। उन्होने कहा आज प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पायेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours