शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार सुबह अचानक आईजीएमसी पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई थी। लिहाजा उपचार करवाने के लिए सुबह अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने इस दौरान उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। वहीं, ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे। मुख्यमंत्री करीब आठ बजे यहां से लौट आए। डॉक्टरों ने इस दौरान उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री की अल्ट्रासाउंड और अन्य सभी परीक्षण रिपोर्ट सामान्य हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पेट के संक्रमण से पीड़ित हैं। इसके मद्देनजर, इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को कुछ समय के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।
+ There are no comments
Add yours