शिमला, सुरेंद्र राणा: नीन पंचायत के गांव जुब्बड़ की शिवानी शर्मा ने अपनी मेहनत और समर्पण से भारतीय सेना में नरसिंह अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है। शिवानी शर्मा की सफलता से गांव व पंचायत में हर्ष का माहौल है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी सास एवं ससुर धर्म प्रकाश शर्मा व जयंती शर्मा अपने पति मनीष शर्मा और परिवार के सभी सदस्यों को दिया है।
शिवानी शर्मा का जन्म करसोग तहसील के चुराग के सौं गांव में खुशीराम शर्मा व मीना शर्मा के घर पर हुआ। इनके पिता सेवानिवृत शिक्षक माता सामाजिक कार्यकर्ता है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा महूनाग वह प्लस टू चुराग से हुई। इनकी नरसिंह स्नातक पालमपुर से हुई। शिवानी शर्मा के इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
+ There are no comments
Add yours