सचिवालय के बाहर गरजे बेरोजगार बोले सरकार रोजगार देने में नाकाम याद करवाई एक लाख रोजगार की गारंटी

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगारों ने आज सरकार के खिलाफ सचिवालय के बाहर हल्ला बोला है। बेरोजगार सरकार को रोजगार की गारंटी की याद दिलाने सचिवालय पहुंचे। एक तरफ सचिवालय के अंदर प्रदेश कैबिनेट की बैठक चल रही थी दूसरी तरफ सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। शिक्षित बेरोजगार संघ का कहना हैं कि सरकार सरकार नए पदों को विज्ञापित नही कर रही हैं। इसके अलावा बेरोजगार सीएम को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपने सचिवालय पहुंचे।

शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन राज्य बन गया है। ये सरकार की असफलता है।

राज्य चयन आयोग ठप्प पड़ा है। जो भर्तियां हो रही है वो आउट सोर्स और रिटायर्ड लोगों की हो रही है। वे सीएम से आठ सूत्रीय मांग को लेकर मिलना चाहते हैं। सरकार ने कमीशन से 1460 के करीब भर्तियां की है जबकि 28 हजार नौकरियां देने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम बताए की ये भर्तियां कब और कैसे हुई है? उन्होंने नकल विरोधी कानून बनाने के साथ निश्चित समयावधि में उनकी मांगों पर गौर करने की मांग की।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours