बीबीएमबी अस्पताल में इमर्जेंसी सेवाएं बंद, यूनियन के सदस्यों ने निकाली रोष रैली

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा; भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन तलवाड़ा द्वारा स्थानीय बीबीएमबी अस्पताल के समक्ष एक विशाल रोष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की अध्यक्षता भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन के प्रधान अशोक कुमार ने की, जबकि मीटिंग का संचालन युनियन महासचिव शिव कुमार ने किया। युनियन प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि विगत करीब पांच-छह दिनों से लगातार ही बीबीएमबी अस्पताल की रात्रिकालीन आपातकालीन (इमरजेंसी) सेवाएं बंद हो जाने से स्थानीय लोगों सहित बीबीएमबी प्रबंधन मे कार्यरत सभी कर्मचारियों में भी भारी रोष व्याप्त नजर आ रहा है। युनियन नेताओं ने बीबीएमबी ब्यास बांध प्रबंधन तलवाड़ा, पंजाब सरकार के प्रति विरोध स्वरूप खूब नारेबाजी की गई। यूनियन के प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि बीबीएमबी अस्पताल में पहले से चल रही डाक्टर्स की कमी के वाबजूद पिछले दिनों इस अस्पताल से एक डाक्टर की बदली भोल कलौता के सीएचसी अस्पताल में कर दी गई। जिससे इस अस्पताल की स्थिति ओर भी चरमरा गई।

उन्होंने कहा इस अस्पताल से ब्लाक तलवाड़ा, हाजीपुर के अलावा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश विधानसभा फतेहपुर व जसवां परागपुर के अनेको गांवों के लोग भी इस अस्पताल से ओपीडी व इमरजेंसी चिकित्सीय सेवाएं लेते है। लेकिन इस अस्पताल की इमरजेंसी सेवा अचानक बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान अशोक कुमार व सचिव शिव कुमार ने बताया कि ब्यास बांध प्रबंधन ने कुछ ही समय पहले इस अस्पताल पर 80 लाख रुपए से अधिक की धनराशि को रैनोवेशन के नाम पर खर्च की गई थी। लेकिन इसके वाबजूद भी अस्पताल की छत पर लगाए गए सौलर पैनल की बजह से अस्पताल की छत के विभिन्न स्थानों में से बारिश होने पर पानी टपकता ही रहता है। वहीं इस गंभीर मामले पर स्थानीय विधायक दसूहा व होशियारपुर से लोकसभा सांसद भी इस मसले पर मौण ही धारण कर रखा हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours