गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में डूबते युवक को बचाते तैराक की मौत, यहां पेश आया हादसा

0 min read

हमीरपुर: पुलिस थाना नादौन के तहत पताजी पत्तन गांव में गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में बहे युवक को तलाश करने के लिए हाथ में रस्सी बांधकर कूदे तैराक की मौत हो गई है। हमीरपुर के नाल्टी गांव से मंगलवार को लोग गणपति विसर्जन करने आए थे। वहीं, बह गए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।

जब मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था तो विनय कुमार (33) पुत्र देशराज गांव पटयाहू नाल्टी ने नदी में छलांग लगाई तो वह पानी में डूब गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया और घटना की सूचना तुरंत नादौन पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर अंदेश कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान साथ लगते गांव चोआ चकराला के तैराक सोनी ठाकुर (39) पुत्र सीताराम ने लोहे का जंगला लेकर पानी में डूबे युवक की तलाश के लिए छलांग लगाई। उसने जंगले की रस्सी अपनी बाजू से बांधी थी। जंगला पानी के अंदर कहीं पत्थर में फंस गया और व्यक्ति बाजू में बंधी रस्सी की गांठ नहीं निकाल पाया। इससे वह भी नीचे ही फंस गया।

अन्य लोगों ने पानी में छलांग लगाकर उसकी बाजू से बंधी रस्सी काटकर उसे बाहर निकाला और तुरंत नादौन अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनी धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बच्चियां छोड़ गया है। दूसरे बह गए युवक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours