17 सितंबर को डीएसपी कार्यालय के बाहर कांग्रेस करेगी धरना प्रर्दशन

1 min read

पंजाब दस्तक; पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिग़ के प्रदेश व्यापी अह्वान के चलते ब्लॉक कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रही अराजकता और बदहाल लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के मददेनजर 17 सितंबर को दसूहा स्थित डीएसपी कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना जिला होशियारपुर कांग्रेस के प्रधान व पुर्व विधायक दसूहा अरुण डोगरा मिक्की के नेतृत्व में देने का फैसला किया है। जिला कांग्रेस प्रधान व पुर्व विधायक दसूहा अरुण डोगरा मिक्की ने इस रौष प्रदर्शन को सफल बनाने के विधानसभा दसूहा के अंतर्गत पड़ते ब्लाक दसूहा, तलवाड़ा व हाजीपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मीटिंग्स का दौर जारी है।

तलवाड़ा कांग्रेस के प्रधान प्रीतम सिंह प्रीत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोध राज, धरमिंदर सावी टेरकियाना व ब्लाक काग्रेस दसुहा प्रधान परमिंदर विट्टू आदि ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के गठन के बाद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। दिनदहाड़े चोरी, मारपीट व शरेआम अपराधिक पर्वति के लोग गोलीकांड करने की हो रही वारदातें पंजाब प्रदेश में सामान्य सी बात हो चुकी हैं। इसलिए कांग्रेस ने 17 सितंबर को सुबह 9:30 बजे डीएसपी दसूहा कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना देने का फैसला किया है ताकि सरकार और पुलिस जागे और लोग खुद को सुरक्षित महसूस करा सकें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours