शिमला, सुरेंद्र राणा;देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। भारतीय युवा मोर्चा ने रिज पर रक्तदान शिविर लगाया जिसमें भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से देश आगे बढ़ रहा है। दुनिया हिंदुस्तान की तरफ आशा भरी नजरो से देख रही हैं। पीएम के जन्मदिन पर युवाओं के द्वारा देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। रक्तदान शिविर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की जा रही हैं।
+ There are no comments
Add yours