सोलन, काजल: संजौली मस्जिद विवाद और प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदु संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन बाजार बंद रहा। दोपहर 12:00 बजे तक बाजार में जरूरी सामान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रखी गईं। साथ ही हिंदु संगठनाें और कारोबारियों ने बाजार में रोष रैली निकाली।
हिंदु संगठनाें ने प्रशासन से प्रवासियों के पंजीकरण की मांग उठाई। इस दौरान हिंदु संगठनों ने जोरदार नारेबाजी भी की। वहीं मालरोड पर खुली सब्जी की एक दुकान को जबरन बंद करवाया को लेकर सब्जी विक्रेता के साथ झड़प हुई। इस दाैरान धक्का-मुक्की के दाैरान सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। इससे कुछ देर के लिए माहाैल तनावपूर्ण बन गया। हालांकि, माैके पर माैजूद पुलिस ने मामले को शांत करवाया।