शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला के रामपुर की बधाल पंचायत के शिकारी नाले में शनिवार देर रात को बादल फटने की घटना हुई। जिसमें किसी प्रकार का जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कई बीघा सेब के बगीचे इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रही है।
बादल फटने की घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई। शिकारी नाले के पास हुई इस घटना से जहां मलवे ने अपना रास्ता बदल दिया, जिस कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन एक मकान इसकी चपेट में आने से बच गया, क्योंकि मलवा मकान से कुछ मीटर की दूरी से होकर गुजरा। रात में जैसे ही मकान में रह रहे लोगों ने मलवे के आने की आवाज सुनी तो वे भी घर से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए।
मकान देवराज पुत्र अकलू राम का था। इसके बाद से शिकारी नाले के आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में है। हालांकि सेब के बागीचों के अलावा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
+ There are no comments
Add yours