हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: किश्तवाड़ में आतंकी हमले में शहीद हुए हमीरपुर के 27 वर्षीय जवान अरविंद सिंह का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के छोटे भाई परमजीत ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। शहीद की अंतिम विदाई में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान हर किसी की आंख नम थी। इस मौके पर सेना के अधिकारी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, डीसी अमरजीत सिंह, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह करीब 10:00 बजे पालमपुर से सेना के वाहन में शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंचा।जैसे ही सेना का वाहन पार्थिव शरीर लेकर पहुंचा पूरे गांव में चीखो पुकार का माहौल था। अरविंद सिंह अमर रहे यही नारे लग रहे थे। वहीं, शहीद की मां और पत्नी रो-रोकर बेसुध हो गई।
+ There are no comments
Add yours