मंडी, काजल:नगर निगम के पैलेस कॉलोनी-1 जेल रोड में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में शहरवासी उतर गए हैं। मंगलवार को धार्मिक स्थल में अवैध निर्माण को लेकर आयुक्त कोर्ट में सुनवाई से पहले शहरवासी निगम कार्यालय के बाहर एकजुट हुए और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध को देख बड़ी संख्या में पुलिस और क्यूआरटी मौजूद रही। इस दौरान शहरवासियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर रास्ते में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया और अवैध ढांचा गिराने की मांग की।
एक घंटा निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद शहर में रोष रैली निकाली। रैली को उक्त धार्मिक स्थल से 200 मीटर पीछे सकोडी चौक पर पुलिस ने रोक दिया। कुछ लोग सड़क पर बैठ गए और विरोध जताया। दोपहर एक बजे रैली नगर निगम पहुंची। इससे पहले धार्मिक स्थल का निर्माण कर रहे लोगों ने आयुक्त कोर्ट में पक्ष रखा। कोर्ट ने नक्शा और लोक निर्माण विभाग की एनओसी मांगी। दलीलें सुनने के बाद जांच के लिए निगम के अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा और वरिष्ठ सहायक अभियंता एचसी जसवाल के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
रोष रैली में शामिल गोपाल कपूर ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के लोगों ने टारना में भी तीन जगह कब्जा किया है। रैली के दौरान समुदाय विशेष के लोगों को किराये पर मकान देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। मामले में सामने आया है कि धार्मिक स्थल के लिए लोक निर्माण विभाग की 16 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा किया है। इसके अलावा आसपास अन्य 16 लोगों ने भी विभाग की जमीन पर कब्जा किया है। इसका खुलासा हाल में रिवालसर-मंडी हाईवे को लेकर की गई निशानदेही में हुआ है। विभाग ने धार्मिक स्थल वालों समेत 16 अन्य को नोटिस देकर 12 दिन में अवैध कब्जा छोड़ने को कहा है।
+ There are no comments
Add yours