10 हजार रुपए से भी कम कीमत में लांच हुआ Samsung Galaxy A06

1 min read

दिल्ली: भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ कई अन्य सानदार फीचर मिलते हैं। फोन की कीमत की बात करें तो यह एक बजट फोन ही जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट ने लांच किया है। इसके 4जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है, जबकि 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11499 रुपए है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। आप इस स्मार्टफोन को Samsung India e-Store से ऑर्डर कर सकते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच की IPS LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट और Mail-G52 MP2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट से लैस है। इसमें सैमसंग नॉक्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours