राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के ब्यान और भाषा पर विपक्ष ने जताया ऐतराज, सदन से किया वॉकआउट, जयराम ठाकुर बोले संकल्प का समर्थन लेकिन मंत्री हो गए हैं बेलगाम, भाषा पर नही नियंत्रण

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधान सभा मॉनसून सत्र के आठवें दिन सदन में जगत सिंह नेगी के शब्दों पर काफी बवाल देखने को मिला। आपदा पर सदन में नियम 102 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सरकारी संकल्प सदन में पेश किया और केन्द्र सरकार के 2024-25 के बजट अभिभाषण में आपदा प्रभावित तीन राज्यों सिक्किम, असम और उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में हुई आपदा में उसी तरह आर्थिक सहायता प्रदान करे। संकल्प पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और विपक्ष के नेता पर भी निशाने साधे जिस पर काफी बवाल हुआ और विपक्ष ने जगत सिंह नेगी की भाषा पर आपत्ति जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में गैर सरकारी सदस्य दिवस पर आपदा को लेकर सरकार सरकारी संकल्प लेकर आई जो नियमों के मुताबिक नहीं आ सकता था लेकिन फिर भी विपक्ष ने इसका समर्थन किया क्योंकि मसला प्रदेश की केन्द्र से आपदा में मदद दिलाने के लिए था लेकिन बीच में ही सरकार के बेलगाम मंत्री जगत सिंह नेगी जो न तो सरकार की सुनते हैं और न ही स्पीकर की सुनते हैं वह ऐसे शब्दो का इस्तेमाल करने लगे जो बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं इसलिए विपक्ष सदन से बाहर आ गया।

विपक्ष प्रस्ताव का समर्थन करता है लेकिन मंत्री के शब्दों से विपक्ष आहत हुआ है और इससे पहले भी सदन के भीतर मंत्री ऐसे ऐसे शब्दो का इस्तेमाल कर चुके हैं जिन्हें कार्यवाही से भी निकाला जा चुका है लेकिन मंत्री फिर भी बाज नही आ रहे हैं और कंगना रनौत के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं जिन्हें कार्यवाही से नही निकाला गया है। मुख्यमंत्री मंत्री को रोकने के बजाय आपदा जैसे गम्भीर मसलों पर हंसते रहते हैं जो कि मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता,कभी तो मुख्यमंत्री गंभीरता दिखाएं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours