शिमला, सुरेंद्र राणा: देवभूमि शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण मामला जहां सदन में गूंजा वहीं सड़कों पर भी इसकी गूंज सुनाई दी।हिन्दू संगठनों सहित स्थानीय लोगों ने आज गुरुवार को सड़कों पर उतरकर जहां जमकर प्रदर्शन किया वहीं देर शाम सरकार के दो मंत्रियों ने घटनास्थल का जायजा लिया । मौके पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज संजौली मौके पर पहुंच गए सभी बातों का जायजा लिया। उन्होंने इस मामले पर नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही।
मौके पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो मस्जिद विवाद चल रहा है इसको लेकर आज वह मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ मौके का जायजा लेने पहुंचे हैं। इस मस्जिद की जो अवैध निर्माण की बात निकाल कर सामने आ रही है सरकार उसके लिए सतर्क है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त के पास यह मामला लंबित है और इस मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखना हम सब का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि जो बाहर के लोगों के आने से स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है यह चिंता का विषय है सरकार इस पर पूरी गहनता से कार्य करेगी।प्रदेश में जो भी लोग बाहर से आ रहे है उनकी आइडेंटिटी चेक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे भी आए हैं जो अलग आईडेंटिटी से यहां पर आए हैं और अलग पहचान से कार्य कर रहे हैं यह प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। पुलिस इस मामले पर अपनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो समस्या रखी है उसको लेकर पुलिस से बात की गई है कि लोगों की समस्याएं ली जाए और नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय तरीके से कार्य हो यह सरकार की जिम्मेदारी है और इसे पूरा किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours