17 पूर्व मंत्रियों को नोटिस जारी, पांचों तख्तों के जत्थेदारों ने 15 दिन में मांगा जवाब

1 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल सहित 17 पूर्व मंत्रियों को श्री अकाल तख्त साहिब से नोटिस भेजा गया है। 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक के बाद जारी आदेश की कॉपी वायरल हुई है। जिसमें सुखबीर बादल सहित 17 पूर्व अकाली मंत्रियों के नाम दर्ज हैं। इन सभी को 15 दिन में अपना-अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इसके साथ ही अकाली दल व बागी गुट के बीच चल रही बयानबाजी को रोकने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि ये मामला अभी विचाराधीन है और इस पर अभी निर्णय लिया जाना है।

ऐसे में इस पर कोई भी टिप्पणी या बयानबाजी न की जाए। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी लेटर में लिखा गया है। आप को सूचित किया जाता है कि 30 अगस्त 2024 को पांच सिख साहिबान की बैठक श्री अकाल तख्त साहिब में हुई। जिसमें शिरोमणि अकाली दल के साथ उस समय के कैबिनेट मिनिस्टर होते हुए आप भी बराबर के जिम्मेदार हैं। जिस लिए आप ने अपना स्पष्टीकरण 15 दिन के अंदर-अंदर श्री अकाल तख्त साहिब में निजी तौर पर पेश होकर दें। सुखबीर बादल सहित इस नोटिस में डा. उपिंदर कौर, आदेश प्रताप सिंह कैरों, गुलजार सिंह रणिके, परमिंदर सिंह, सुच्चा सिंह लंगाह, जनमेजा सिंह, हीरा सिंह, सरवन सिंह फिल्लौर, सोहन सिंह, दलजीत सिंह, सिकंदर सिंह मलूका, बीबी जगीर कौर, मनप्रीत सिंह बादल, शरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह और महेशइंद्र सिंह को ये नोटिस जारी किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours