हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधायक वेतन भत्ते व पेंशन संशोधन विधेयक 2024 पारित, छ अयोग्य ठहराए विधायकों की पेंशन होगी बन्द

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायकों के वेतन,भत्ते और पेंशन से जुड़ा संशोधन विधेयक 2024 पारित हो गया।मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यह बिल सदन में पेश किया था आज़ चर्चा के बाद ध्वनि मत से बिल पारित हो गया।विपक्ष के विधायकों ने इस बिल का विरोध किया और इसे राजनीतिक द्वेष भावना से भरा हुआ संशोधन बताया और इसे वापिस लेने की बात कही लेकिन सरकार ने इसे ध्वनि मत से पास करवा लिया और अब बिल राज्यपाल की मंजूरी को जाना है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिन विधायकों को विधान सभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दिया है उन्हें पेंशन और भत्ते से बाहर किया जायेगा इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पार्टी को धोखा देकर दल बदल देते हैं उनके लिए यह बड़ा सबक होगा और पार्टी बदलने से पहले वह सौ बार सोचेंगे।

28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में व्हिप का छह कांग्रेस विधायकों ने उल्लंघन किया था। इसके बाद इन विधायकों के सदस्यता चली गई थी। इनमें सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो और गगरेट से चैतन्य शर्मा शामिल थे। बिल का ज्यादा असर देवेंद्र भुट्टो और चेतन्य शर्मा पर पड़ेगा क्योंकि यह पहली बार विधायक बने थे जबकि चार विधायक पहले भी विधायक रह चुके हैं जिनमें दो विधायक उपचुनाव में भाजपा से जीतकर फिर से विधायक बने हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours