शिमला, सुरेन्द्र राणा: पूर्व उद्योग मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के सातवें दिन प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में डेढ़ साल के दौरान कितने नए उद्योग लगे और कितने उद्योगों का पलायन का सवाल उद्योग मंत्री से किया जिसके जवाब में उधोग मंत्री ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में 5293 उद्योग लगे हैं। जिस पर भाजपा विधायक ने आपत्ति जाहिर की है और आरोप लगाया की सरकार सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
विक्रम ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि सरकार गलत आंकडे पेश कर रही हैं। डेढ़ साल में बिजली की दरें बढ़ने से उद्योगों का पलायन हुआ हैं जिसका उद्योग मंत्री के पास कोई संतोषनक जवाब नही हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लगे उद्योगों को भी गिना जा रहा है जबकि सरकार ने उसे बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों, बिजली की बढ़ी दरों और टैक्स बढ़ोतरी की वजह से कई बढ़े उद्योग यहां से पलायन कर गए हैं जबकि कई उद्योग लिमिटेड हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बिजली अन्य राज्यो से ज्यादा महंगी हो गई है। सरकार नए उद्योगों को किस तरह परिभाषित कर रही है बताना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours