सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत भटोलीकलां में अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से वार कर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतका क ा खून से लथपथ लाश हाउसिंग बोर्ड कालोनी के फ्लैट से बरामद किया है। मृतका की अभी तक पहचान ही हो पाई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका किसी स्थानीय उद्योग की कर्मी है इसी कड़ी में पुलिस ने आसपास के उद्योगों से संपर्क साधकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलवक्त पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर हाउसिंग बोर्ड कालोनी भटोलीकलां के एस ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 29 में एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी मच गई।
लाश की सूचना मिलने के बाद एसपी बद्दी और एडिशनल एसपी सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी । महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार से चोट के निशान है। मृतका ने फैक्टरी की वर्दी पहन रखी थी और वह पास की किसी यूनिट में काम कर रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोपहर करीब एक बजे एक प्रवासी मजदूर ने कमरे के अंदर शव पड़ा देखा। उसने चौकीदार को सूचित किया, जिसने फिर पुलिस को इस बाबत सूचना दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त महिला एक युवक के साथ कमरा किराए पर लेने के लिए फ्लैट में आई थी, इसी पूरी बिल्डिंग में फैक्टरी के कर्मचारी रहते हैं। जब पुलिस टीम पहुंची तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे। एसपी बद्दी ने ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।