पंजाब: फरीदकोट पुलिस ने कोटकपूरा के एक व्यापारी से 70 लाख की फिरौती मांगने वाले दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों युवक भारतीय फौज में कार्यरत है और फरीदकोट जिले के गांव हरी नौ से संबंधित हैं। इससे संबंधी जानकारी देते हुए जिले की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि कोटकपूरा के एक व्यापारी को 70 लाख रूपए की फरौती के लिए फोन आया तो पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की उन्होंनें बताया कि इस मामले में पुलिस ने फौज में कार्यरत फरीदकोट जिले के गांव हरी नौ के नौजवान गुरचरण सिंह ऊर्फ लक्खा को गिरफ्तार किया, उससे पूछताछ करने बाद इस मामले में एक और फौजी जो इसी गांव का रहने वाला है को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बिलाल अहमद के तौर पर हुई।
एस एस पी ने बताया कि इन दोनों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंनें कनाडा निवासी गांव हरी नौ के ही एक और नौजवान दिलप्रीत सिंह का नाम लिया जिसने फोन करने के लिए इनको एक नंबर करेट करके दिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया के दिलप्रीत ने ही इन दोनों को कहा था के वो इस व्यापारी को धमकी दें और उनसे 70 लाख की फिरौती मांगें। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इन दोनों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक जांचे जा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours