शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधान सभा मॉनसून सत्र के दौरान आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नई शराब नीति को लेकर सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए। विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को अपने लोगों को आबंटित किया है और इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष k आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि घोटाला पूर्व सरकार में हुआ है क्योंकि चार साल ठेकों की बोली नहीं हुई और सरकार के राजस्व का नुकसान हुआ है इस बार विपक्ष बिफर गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
रणधीर शर्मा ने कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी के दौरान सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है लेकिन सरकार को गुमराह कर रहा है और झूठा आंकड़ा पेश कर रहा है। कांगड़ा, चंबा में खास तौर से रिजर्व प्राइस से कम पर शराब ठेकों की नीलामी हुई है जिससे सरकार को नुकसान पहुंच है अपने लोगों को ठेके दिए गए हैं और मनमाने ठेकेदार मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours