पूर्व प्रधान ने बंदूक से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

0 min read

बड़सर:ग्राम पंचायत भैल के पूर्व प्रधान ने खुद को कारतूसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार रात पूर्व प्रधान ने अपने घर में ही बंदूक से गले पर फायर कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों के होश उड़ गए तथा आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। मौके पर देखा तो व्यक्ति के शरीर से खून बह रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज भेज दिया।

पुलिस गोली चलाने के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस को तलाश के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट पर लिखा है कि मैं मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं।

इसके लिए परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है। सुसाइड नोट को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल बड़सर के तहत भैल पंचायत के गांव अंबोटा तहसील ढटवाल के 52 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र कर्म सिंह ने मंगलवार रात को अपनी ही कारतूसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस द्वार बीएनएसएस की धारा में मामला दर्ज किया गया है। विक्रम सिंह पूर्व में भैल पंचायत का प्रधान भी रह चुका था। वर्तमान में घर के पास एक दुकान करता था और साथ में बकरियों का कारोबार करता था। विक्रम सिंह अपने पीछे एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है। बड़सर पुलिस थाना के प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours