शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले ही दिन सदन में हंगामा देखने को मिला। शिकाेदगार के बाद विपक्ष ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सदन में नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर नहीं किया।जिस पर विपक्ष ने सदन के भीतर नारेबाजी करते वॉकआउट कर दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार में गुंडाराज और माफियाराज को संरक्षण दिया जा रहा है और दिन दिहाड़े बलात्कार और मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं और सरकार सदन में चर्चा से भाग रही है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ में नशा माफिया ने युवक को मौत के घाट उतार दिया है और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। नशा तस्करों को सरकार संरक्षण दे रही है और बीबीएन में माफियाराज हो गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं लेकिन सरकार ने पुलिस के अधिकारियों को भाजपा के विधायकों की जासूसी के लिए लगाया गया और फोन टैपिंग की जा रही है।
वहीं सीएम सुक्खू ने सदन में कहा कि प्रदेश में आपदा का दौर चल रहा है और सदन में स्थगन प्रस्ताव तब आता है जब कोई आपात स्थिति हो जाए और सदन में उस विषय पर चर्चा करना जरुरी हो। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था के मामलों में त्वरित कार्रवाई की है। नशे के व्यापार पर जुड़े लोगों को लेकर विपक्ष सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कर रहा है जबकि नियमों के तहत सदन में चर्चा आनी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours