पंजाब: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह पंजाब सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल से प्रार्थना की थी कि जब वह जेल से रिहा होंगे, तो श्री दरबार साहिब के दर्शन करेंगे। अब यह इच्छा पूरी हो गई है, तो वे माथा टेकने आए हैं। इस बीच मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में जमानत मिल गई है।
उन्हें माननीय न्यायालय व वाहेगुरु पर पूरा भरोसा था कि वह जल्द ही न्याय देंगे। रविवार को वे सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए हैं और इस दौरान श्री दरबार साहिब में अरदास भी की गई है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आएं। मनीष सिसोदिया ने बताया कि संविधान की जीत हुई है। वे बाहर आए हैं और जल्द ही केजरीवाल भी जेल से बाहर होंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बैठ पंजाब के लोगों को उत्साह देख उन्हें काफी खुशी मिली। उन्होंने जेल में बैठे ही अरदास की थी कि जब बाहर आएंगे, स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे।
+ There are no comments
Add yours