शिमला, सुरेंद्र राणा: कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आज भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे। शिमला में डॉक्टरों ने आईजीएमसी से सचिवालय तक शांतिप्रिय मार्च निकाला और सरकार से अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। चिकित्सकों ने सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर सचिवालय में अपनी बात रखी। हालांकि हड़ताल को लेकर अभी डॉक्टरों की अभी बैठक चल रही है जिसमें आगामी निर्णय होगा।
राज्य मेडिकल और डेंटल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर वर्मा ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुआ अपराध दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में मेडिकल और डेंटल कॉलेज शिक्षक व छात्रों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और सरकार ने इसका आश्वासन भी दिया है। हड़ताल को लेकर सभी चिकित्सक संघों के साथ बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
वहीं लगभग डेढ़ घंटा इन्तजार करने के बाद डॉक्टर्स की सीएम सुक्खू से मुलाकात हुई जिस पर नाराज हो कर आधे डॉक्टर बिना मिले ही वापिस लौट गए। ट्रेनी डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुआ अपराध भयानक है। आज IGMC के शिक्षक और प्रशिक्षु डॉक्टर ने सचिवालय तक मार्च निकाला और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक इंतजार कराया गया इसके बाद मुख्यमंत्री मिलने आए जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। IGMC डॉक्टर की केवल स्टेट हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट को सही ढंग से लागू करने की मांग है।
+ There are no comments
Add yours