शिमला में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बंगाल सरकार पर बोला हमला, ममता का सीएम पद से मांगा इस्तीफ़ा

शिमला, सुरेन्द्र राणा;पश्चिम बंगाल में हुई डॉक्टर के साथ बलात्कार व निर्मम हत्या की घटना को लेकर देश में राजनीति चरम पर है। भाजपा ममता सरकार को घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया रही है और मामले को दबाने के भी आरोप लगा रही है। शिमला में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने घटना में लीपापोती कर सबूतों को मिटाने के ममता सरकार पर आरोप लगाए हैं और ममता बनर्जी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की मांग की है।

राधिका खेड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की हालात बेहद दयनीय है। बलात्कार और हत्या में मामले बढ़ते जा रहे हैं। ममता सरकार अपराधियों को पकड़ने के बजाय संरक्षण दे रही हैं। ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की इकलौती महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिला के साथ सरकारी बलात्कार हुआ। ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ इस तरह का अपराध होना झकझोर देने वाला है।

जहां पर वारदात हुई वहां अगले दिन ही कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया गया और जिस कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया वहां पर मॉब ने तोड़फोड़ मचा दी जिससे सीबीआई के आने से पहले ही सबूत मिटा दिए गए इससे साफ होता है कि इस कांड से टीएमसी का सीधा लिंक है।मुख्यमंत्री जानबूझकर व्यक्ति को जल्द से जल्द फांसी देने की बात कर रही है जो प्रासंगिक नहीं है।

राधिका खेड़ा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस महिला न्याय की बात करती है लेकिन राहुल गांधी ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। 5 दिन के बाद एक ट्वीट किया मगर ममता बनर्जी के खिलाफ कुछ नहीं बोला। “राहुल गांधी डरो मत देश की बेटियों की आवाज बनो”की बात करते हैं लेकिन ममता बनर्जी से कांग्रेस के सब नेता डर गए हैं इसलिए कुछ भी कहने से बच रहे हैं।मामला अगर भाजपा शासित राज्य का हो तो राहुल और प्रियंका गांधी केवल ट्रेजेडी टूरिज्म करने चले जाते हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours