शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को 15 अगस्त के मौके पर महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। कांगड़ा के देहरा में गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा।
प्रदेश सरकार ने मार्च 2024 में कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया है। मई 2024 में मिलने वाले अप्रैल के वेतन में महंगाई भत्ते को नकद दिया गया है। अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते समय सुक्खू सरकार ने दो लाख कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नए वेतनमान का एरियर देने और करीब साढ़े तीन लाख कर्मियों-पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की थी। मार्च में चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने पर भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। इसी कड़ी में अब 15 अगस्त को भी प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने की आस है।
प्रदेश सरकार की आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली स्थिति है। सरकार प्रतिवर्ष 70 प्रतिशत खर्चा कर्मचारियों सैलरी और पेंशन की अदायगी पर खर्च करती हैं। 30 प्रतिशत टीए और मेडिकल बिल कार्यालय खर्चा, अनुदान आदि देने पर खर्च होता है।
इस तरह सरकार हर वर्ष 15 हजार करोड़ कर्मचारियों की सैलरी ओर 10 हजार करोड़ पेंशनरों पर ओर छह हजार करोड़ ब्याज की अदायगी में खर्च करती हैं। इसके अलावा पांच हजार करोड़ निर्माण पर खर्चा आता हैं। इस तरह कुल खर्चा 36 हजार करोड़ आता हैं जबकि सरकार की आय 18 हजार करोड़ है।
ऐसे में कर्मचारी और पेंशनरी पेंशनरों को सरकार से काफी उम्मीद है।10 हजार करोड़ एरियर की देनदारी व कर्मचारियों और पेंशनरों का 12 प्रतिशत DA देने को है। जो 20 हजार करोड़ सालाना बनता हैं। ऐसे में कर्मचारियों को दस हजार करोड़ की राशि मिलने को भूल जाना चाहिए। प्रदेश में पिछले वर्ष आए आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने अपने रिसोर्सेस से आपदा राहत पैकेज देने का काम किया वहीं लगातार दूसरी बार भी प्रदेश में बरसात आफत बनकर बरस रही है। अभी तक बरसात में 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। जबकि आदि बरसात अभी बाकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की खराब आर्थिक हालातो के बीच कर्मचारियों को 15 अगस्त के दिन बड़ी घोषणा होती है तो ये बड़ी बात होगी।
+ There are no comments
Add yours