शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल के शिमला में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। परवाणू से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था। सोमवार शाम को यहां कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई। इसके बाद टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी पहले ही बाहर निकाल दी गई।
NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया।
वहीं किन्नौर में निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे-5 लैंडस्लाइड के बाद कई घंटों से बंद है। आज शाम तक इसके बहाल होने की उम्मीद है।
+ There are no comments
Add yours