बिलासपुर: बरमाणा थाना के अंतर्गत कुछ युवकों ने एक युवक की पहले पिटाई की और इसके बाद इसका नग्न अवस्था में वीडियो बनाया। पीडि़त युवक के परिजनों ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक परिजनों ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा है कि शाम के समय उनका बेटा ब्रह्मपुखर बाजार से अपने घर वापस आ रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में चार युवकों ने इनके बेटे को रोका। गाड़ी में बिठाया। इसके साथ ही इन युवकों ने उनके बेटे को जबरदस्ती शराब पिलाई।
इसके बाद इनमें आपस में लेनदेन को लेकर मारपीट की। इसके बाद इन चार युवकों ने उनके बेटे को अपनी गाड़ी में बिठाकर अन्य स्थान पर ले गए, जहां पर इनके बेटे के साथ मारपीट की और नग्र अवस्था में वीडियो भी बनाया। पीडि़त युवक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले में संलिप्त युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में संलिप्त युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours