शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले 99 स्कूलों और मर्ज होने वाले 468 स्कूलों से चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, मल्टी टास्क वर्करों और जलवाहकों को अन्य नजदीकी स्कूलों में नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर स्टाफ की नियुक्तियां अन्य जगह करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में तैनाती देने की प्रक्रिया भी इन दिनों जारी है।
बीते दिनों राज्य मंत्रिमंडल ने विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले 89 प्राथमिक और 10 मिडल स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पांच या पांच से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले 401 प्राथमिक और 67 मिडल स्कूलों से दो से तीन किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में मर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शिक्षा निदेशालय ने अब इन स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को भी बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours