शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। शिमला के रामपुर, मंडी और कुल्लू के मलाणा में बादल फटे हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगह पर 25 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। मंडी में एक शव मिला है। 35 लोग सुरक्षित हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी में पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं।
राजधानी शिमला में बादल फटने से तबाही मच गई। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई लोगों के लापता होने की खबर है। राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया है। मौके के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर इलाके में बादल फटा है। इससे भारी नुकसान हुआ है। 15 से 20 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है।
+ There are no comments
Add yours